होशंगाबाद कांग्रेसी नेता को भेजा जेल – दिन भर गरमाई राजनीति

रूद्र प्रताप सिंह चौहान होशंगाबाद ब्यूरो – होशंगाबाद जिले के कांग्रेस के एक कद्दावर नेता पूर्व जिलाध्यक्छ को कल देर शाम पिपरिया में प्रदर्शन के दौरान महिला अधिकारी पर टिपण्णी करना महंगा पड़ गया , महिला अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेसी नेत्ता को गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय में रात भर सलाखों के पीछे रखने के बाद आज जेल भेज दिया , वही कांग्रेस के नेता की गिरफ्तारी से तिलमिलाई कांग्रेस ने आज दिन भर जमकर जिला मुख्यालय पर बबाल काटा …

होशंगाबाद कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्छ पुष्पराज पटेल को कल देर शाम पिपरिया विधुत मंडल के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान महिला अधिकारी पर अपशब्द कहने के मामले में महिला अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पिपरिया से गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय के देहात थाने फिर सिटी कोतवाली में रखा । जैसे जैसे जिले भर के कांग्रेसियों को इसकी भनक लगी वैसे वैसे पुलिस के प्रति कांग्रेसियों का आक्रोश बढ़ता गया । पुष्पराज पटेल को रात भर पुलिस ने अपनी अभिरक्छा में रखा । वही सुबह होते ही कांग्रेसी भी जिला मुख्यालय पर इकट्ठे होने लगे । सुबह के करीब दस बजते ही जिले भर के सैकड़ों कांग्रेसी जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेड के नजदीक पीपल चौंक पर इकट्ठे होकर जिला प्रशासन और पुलिस पर कांग्रेसियों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल को रिहा करने की मांग करने लगे । बड़े ही नाटकीय अंदाज में पुलिस ने कांग्रेस नेता पुषराज पटेल को गिरफ्तार कर सुबह कोर्ट में पेश किया जहा से उनकी जमानत खारिज होने पर पुलिस ने कांग्रेस नेता को जेल भेज दिया गया । वही कांग्रेसियों ने कलेक्टर और जिले के एस पी को ज्ञापन देकर मामले की जाँच की मांग की ।

क्या था मामला –
पिछले दिनों पिपरिया के मोकवाड़ा गाँव में विधुत मंडल की टीम बकाया बिल की राशि वसूली और कुर्की के लिए पहुंची थी । विधुत मंडल की टीम में डिवीजन की डी पूनम तुकराम और जेई लाइन मेन मौजूद थे । किसानों से बकाया राशि नहीं मिलने पर किसान के ट्रेक्टर को कुर्की कर पिपरिया मुख्यालय लाने का जब टीम ने गांव वालों से बोला तो किसानों और विधुत मंडल की टीम के बीच विवाद की स्थिति बन गई । विवाद इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई तक आ गई । इस झूमाझटकी में विधुत मंडल के अधिकारी और कर्मचारियों को चोटें आई । जिसके बाद पिपरिया डिवीजन के अधिकारीयों ने गांव के कुछ किसानों पर थाने में मामला दर्ज करवा दिया ।

घटना के बाद आधीरात को विधुत मंडल के कर्मचारियों ने दोबारा गांव में जाकर किसान परिवार के साथ मारपीट की और गांव की लाइट बंद कर दी । वही जब इस मामले की जानकारी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्छ को लगी तो उन्होंने विरोध करते हुए पिपरिया थाने का घेराव कर विधुत मंडल के अधिकारयों ओर कर्मचारियों पर अपराध दर्ज करवाना चाहा । कल पिपरिया के सुभाष चौंक पर किसानों के साथ पूर्व जिला अध्यक्छ पुष्पराज भी विधुत मंडल के खिलाफ धरने पर बेठ विरोध प्रदर्शन करने लगे । इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुष्पराज पटेल ने विधुत मंडल की महिला अधिकारी पर आपत्तिजनक टिपण्णी कर दी ।

विधुत मंडल की महिला अधिकारी ने पिपरिया थाने में पुष्पराज पटेल के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करवा दिया । जिसके बाद उन्हें पिपरिया से रात के अँधेरे में गिरफ्तार कर आज जमानत नहीं मिलने पर जेल भेज दिया गया । वही इस पुरे मामले में प्रशासन ने कांग्रेसियों को भरोषा दिलाया कि मामले की निष्पक्छ जांच कराई जाएगी ।