भोपाल कांग्रेस में जूतमपेल – आपस में भिड़े कांग्रेसी

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में वापिसी की उम्मीद में है , पार्टी पदाधिकारी काफी जतन कर रहे हैं , कुछ नहीं तो नगरनिगम और स्थानीय चुनावों में तो कांग्रेस वापिसी कर ले , पर ये क्या कांग्रेसी तो आपस में ही भिड़ रहे हैं , आपस की जूतमपेल आज खुलकर सामने आ गई …

भोपाल 20 फरवरी को भोपाल बंद को लेकर बुलाई गई कांग्रेस बैठक में हंगामा हो गया है। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच क्षेत्र बांटने को लेकर विवाद शुरू हुआ था । इसी दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के बेटे ने दो कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर दी । दोनों कार्यकर्ता पूर्व महापौर विभा पटेल के समर्थक बताए जा रहे हैं । फिलहाल इस मामले में कांग्रेस पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने 20 फरवरी को भोपाल बंद की रणनीति को लेकर बैठक बुलाई थी । बैठक में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद थे । बैठक में बंद कराने को लेकर पदाधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र बांटे जा रहे थे । कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में दूसरे को बंद की जिम्मेदारी देने को लेेकर आपत्ति जताने लगे । कुछ ही देर में हाथापाई शुरू हो गई । घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । बताया जा रहा है कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के बेटे अनिल मिश्रा और उनके समर्थक दो अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने लगे । इसमें एक कार्यकर्ता पूर्व महापौर विभा पटेल का समर्थक धर्मेन्द्र राय बताया जा रहा है। बैठक में मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। घटना का मीडिया को भी कवरेज करने से रोक दिया गया। मामले पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी चुप्पी साध ली है। बैठक में कांग्रेस के कार्यालयीन मंत्री महेन्द्र सिंह चौहान, गोविंद गोयल, शेखर सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे ।

कांग्रेस बैठक में हुई मारपीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यही असली कांग्रेस है। जब सरकार थी तब भी लड़ते थे और अब भी लड़ रहे हैं । वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा