राजधानी न्यूज़ डेस्क  – उमरिया जिले के चंदिया नगर परिषद की सी एम ओ रीना सिंह राठौर के निवास पर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा ने रंगेहाथ पकड़ा है । साथ मे लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अशोक कुमार श्रीवास्तव को भी रंगे हाथों रीवा लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा हे …
मध्यप्रदेश में रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवही उमरिया जिले के चंदिया नगर परिषद में पदस्थ रीना सिंह राठौर और पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर अशोक कुमार श्रीवास्तव को रीवा लोकायुक्त ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा । शिकायतकर्ता का कहना है की किसी काम को लेकर सीएमओं ने बिल पास करने के लिए 50% कमीशन मांगी थी । जिसका प्रथम क़िस्त के तौर पर 50 हजार दिया गया जिसके बाद लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ लिया । रीना सिंह राठौर चंदिया नगर पंचायत में सीएमओ के पद पर पदस्थ हैं और अशोक कुमार श्रीवास्तव प्रभारी उपयंत्री के पद पर पदस्थ हैं । दोनों अधिकारियों को रीवा लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है । पैसे मांगे जाने की बात ठेकेदार ने लोकायुक्त से की थी । इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने तय समय के अनुसार मौके पर पहुंचकर दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों धर दबोचा है ।