आशीष रावत….उज्जैन में महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है सुबह बाबा महाकाल का दूल्हे के रूप में श्रृंगार किया गया उन्हें गुलाबी रंग का सेहरा बांध गया….
बाबा महाकाल की भस्म आरती के साथ-साथ अभिषेक पूजन किया गया. कालों का काल कहे जाने वाले महाकाल के सामने महामृत्युंजय का जाप भी हुआ। इस मौके पर देशभर से लाखो श्रद्धालु महाकाल दर्शन करने उज्जैन पहुंच रहे हैं। इस बार महाशिवरात्रि पर 10 लाख श्रद्धालु आने की उम्मीद है यही एक दिन होता है जब बाबा महाकाल का मंदिर 44 घंटे के लिए खुला रहता है। महाशिवरात्रि को देखते हुए महाकालेश्वर प्रबंधन समिति और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर रखी हैं।
भगवान महाकाल ने दूल्हे का श्रृंगार किया गुलाबी रंग का सेहरा बांधा….
श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार की वजह से महाकाल मंदिर के पट शनिवार सुबह 2:30 बजे ही खुल गए थे । इसके बाद भगवान महाकाल की भस्म आरती की गई। चार बजे से भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया । जिन्हें पास मिले हुए थे, उन्होंने गर्भगृह के करीब गणेश मंडपम में बैठकर भस्मारती के दर्शन किए। जबकि, आम श्रद्धालुओं ने छत के रास्ते कार्तिक मंडपम से भस्मारती दर्शन किए। सुबह बाबा महाकाल का दूल्हे के रूप में श्रृंगार किया गया है । उन्हें गुलाबी रंग का सेहरा बांध गया ।
दर्शन व्यवस्था…..
इनके अलावा 1200 जवान नगर सैनिक लगाए गए हैं। भक्तों को कार पार्किंग से लेकर दर्शन स्थल तक छोड़ने के लिए 100 निशुल्क बसें चलाई गई हैं। पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। हर प्रकार की गतिविधि पर पुलिस की नजर बनी हुई है। वहीं श्रद्धालुओं को पीने के पानी के लिए बिसलेरी की बोतल दी जाएगी। श्रद्धालु कार पार्किंग से कर्क राज मंदिर से होते हुए चार धाम मंदिर पहुंचेंगे। यहां से जिगजैग में होते हुए महाकाल लोक के नंदी द्वार से होते हुए मानसरोवर प्लाजा पहुंचेंगे। यहां से महाकाल मंदिर में तीन अलग-अलग लाइन में दर्शन कर श्रद्धालु बाहर निकलेंगे और बड़े गणेश से होते हुए हरसिद्धि से नरसिंह घाट होते हुए कर्कराज पहुंचेंगे यहां से श्रद्धालु बाहर हो जाएंगे ।
10 लाख श्रद्धालु आने की उम्मीद….
इस महाशिवरात्रि पर महाकाल के दर्शन के लिए दस लाख श्रद्धालु आने की उम्मीद है। भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर रखी हैं। लोगों के लिए 16 जगह कार पार्किंग बनाई गई हैं। जूता स्टैंड, खोया पाया केंद्र और मेडिकल स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त की गई है। मंदिर परिसर में लड्डू प्रसादी के 10-10 काउंटर बनाए गए हैं। 2,000 से अधिक पुलिस जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे हैं।
निश्शुल्क बस सुविधा उपलब्ध रहेगी….
दर्शनार्थियों को उक्त पार्किंग स्थल से नि:शुल्क वाहन सेवा मिलेगी। पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करने के बाद श्रद्धालु बसों में बैठकर मंदिर पहुंचेंगे। दर्शन के उपरांत मंदिर से निश्शुल्क बस मिलेगी, जो भक्तों को पुन: अपने-अपने पार्किंग स्थल पर पहुंचाएगी।