रीवा छतरपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है , होशंगाबाद बड़वानी के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों में रीवा और छतरपुर में भी लापरवाही आमने आई हैं …
भोपाल मध्य प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के संक्रमण को रोकने में जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है। प्रदेश के होशंगाबाद और बड़वानी में कोविड 19 के केसों में विभाग की लापरवाही सामने आने के बाद अब रीवा और छतरपुर जिले में विभाग की बड़ी लापरवाहियां सामने आई हैं। रीवा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज आज शहर में हाथ ठेले पर भुट्टे बेंचते नज़र आया । शहर के सिरमौर चौराहे पर करोना पाजटिव व्यक्ति ठेले में बेच रहा था भुट्टा । रिपोर्ट आने के बाद इस व्यक्ति को अस्पताल कोविड सेंटर ले जाने विभाग की टीम पहुंची । तो वही छतरपुर में तीन महिला मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भर्ती करने की जगह घर जाने दिया । अमानगंज मुहल्ले की 3 महिलाओं के पॉजिटिव होने की खबर जब फैली तो आनन फानन में इन महिलाओं को महोबा रोड स्थित कोबिड सेंटर में भर्ती किया गया । इसी तरह कल बड़वानी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीजों को शासन द्वारा तय गाइडलाइन के विरुद्ध पैदल कोविड केयर सेंटर बुलाया था वैसे ही होशंगाबाद जिले में टेस्ट कराने गए एक मरीज का टेस्ट तीन बार में नहीं हुआ । थक हार कर जब उसने अपना टेस्ट नजदीक के जिले में कराया तो वहां उसे पॉजिटिव बताया गया । जिसके बाद उसे ppe किट पहनाकर होशंगाबाद जिले के पवारखेड़ा कोविड सेंटर मोटरसाकिल से भेज दिया गया ।
एक और जहां प्रदेश के मुख्य मंत्री इस महामारी से झुझते हुए भी अस्पताल से कोरोना के इलाज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं वही मैदानों स्तर पर तैनात जिले का स्वास्थ्य महकमा गंभीर नज़र नहीं आ रहा । फिर कैसे इस स्वर्णिम मध्य प्रदेश को कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचाया जा सकता है । जरूरत है ऐसे अधिकारीयों को चिन्हित कर दंड देने की जिससे आगे से विभाग इसे गंभीरता से ले।