होशंगाबाद जिले में पुलिस का डर खत्म
संजय दुबे – मध्य प्रदेश में फ़िलहाल अगर सबसे ज्यादा अगर कानून व्यवस्था खराब है तो वो इन दिनों होशंगाबाद जिले में है , होशंगाबाद जिले में अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है , पहले पिपरिया में विहिप नेता की दिन दहाड़े हत्या उसके बाद जिला मुख्यालय होशंगाबाद में युवक युवती के बीच दिन दहाड़े चाकू बाज़ी अब सिंधी कालोनी में झगड़ा और तो और थाने में मारकुटउल , गजब है होशंगाबाद जिले में अब तो हद हो गई साहब …
मध्य प्रदेश में अगर सबसे ज्यादा कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं तो वो है राजधानी से लगा हुआ जिला होशंगाबाद । कहने को तो होशंगाबाद जिला काफी शांति प्रिय है माँ नर्मदा की गोद में बसे इस जिले को बाबा और बाबूओं का शहर भी कहा जाता है पर इन दिनों जिले में अपराधी बेखौफ हैं आये दिन बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम देने से अपराधी गुरेज़ नहीं कर रहे हैं । जिले के पिपरिया में कुछ समय पूर्व ही विहिप नेता रवि विश्वकर्मा की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है , जिला मुख्यालय पर ही तीन दिन पहले एक युवक युवती का झगड़ा बीच बाजार इतना बढ़ा की दोनों एक दूसरे पर सरे राह चाकू से हमला करने लगे जिसका वीडियो भी वायरल हुआ । ताज़ा मामला होशंगाबाद के सिंधी कालोनी का है । जंहा देर रात दो पक्छों में किसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ा कि पहले तो कालोनी में जमकर आधी रात को झगड़ा हुआ जिसके बाद थाना कोतवाली एक दूसरे की शिकायत करने पहुंचे दोनों पक्छों ने कोतवाली में भी जमकर हंगामा किया । हैरत की बात तो ये है कि इस मामले में पुलिस इनके बीच बचाव के अलावा कुछ न कर सकी । हलाकि बाद में मामला जरूर दर्ज हो गया।
क्या है पूरा मामला विस्तार से आप भी समझिये –
शुक्रवार देर रात को भी होशंगाबाद शहर में दो गुटों में मारपीट और पथराव का मामला सामने आया है । घटना के बाद मामला इतना बढ़ गया कि कोतवाली थाने में करीब 100 से अधिक सिंधी समाज के युवा इकट्ठा होकर घेराव करने पहुँच गए थे । साथ ही इस दौरान मामला कोतवाली थाने में हाथापाई के साथ धक्का मुक्की तक पहुंच गया । दरअसल सिंधी कॉलोनी में देर रात दो पक्षों मे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच में जमकर लात घुसे मारपीट शुरू हो गई थी । मारपीट में कुछ एक लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली । इस विवाद में सूरज बाथरे, राहुल ठाकुर, पुष्पराज सिंह उर्फ बिटटू घायल हुए है। जिनकों इलाज के लिए अस्पताल ले जा गया है। साथ ही सिंधी कॉलोनी स्थित दीपक बिरयानी के घर पर भी तोड़फोड़ की गई है। जिसमें घर के कांच भी सहित अन्य चीजों को नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई । इसके बाद बड़ी संख्या में सिंघी समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा भी किया है । इसी बीच पुलिस से हाथपाई सहित झूमाझटी भी हुई है।
पुलिस का कहना है कि –
राम बिरयानी को सूरज बाथरे ने एसपीएम गेट नम्बर 1 पर फोन कर बुलाया था। हालांकि बुलाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जहां दोनों की पक्ष मे विवाद हो गया, जिसमें रोहित खत्री सहित सूरज, बिट्टू को चोट लगी वहीं राम बिरयानी के घर पर कुछ लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की गई। इस पर आईपीसी की धारा 147, 323, 534, 452, 427 के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं थाने के बाहर उपद्रव से पुलिस इनकार कर रही है। इस दौरान शहर मे लॉकडाउन लग चुका है। उसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग थाने में पहुंच कैसे गए ।