राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर में गांधी जयंती पर गांधी प्रतिमा के करीब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर चस्पा किया है । पोस्टर लगाने की देर थी कि फौरन यह चर्चा में आ गया हे । दरअसल पोस्टर में महात्मा गांधी और प्रज्ञा ठाकुर की फोटो है । जिसमें गांधी जी की फोटो के नीचे कैप्शन है – अहिंसा के पुजारी, जबकि प्रज्ञा की फोटो के नीचे कैप्शन है – हिंसा की पुजारन …
मध्य प्रदेश के इंदौर में गांधी जयंती के अवसर पर पोस्टर के माध्यम से बीजेपी की भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा गया है । पोस्टर में पूछा गया है कि आखिर बीजेपी प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी से कब निकालेगी । समझा जा रहा है कि ये पोस्टर किसी कांग्रेस कार्यकर्ता ने लगाया है । गांधी जयंती के मौके पर एक बार फिर कांग्रेस ने भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को निशाने पर लिया है । कांग्रेस ने इंदौर में साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं, जिसमें उन्हें ‘हिंसा की पुजारन’ बताया है । कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधा है । और बीजेपी पर दोहरी राजनीति का आरोप लगाया है । इंदौर में कांग्रेस प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने ये पोस्टर लगवाए हैं । साध्वी प्रज्ञा ने महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ के मौके पर भाजपा की ओर से आयोजित संकल्प यात्रा से भी दूरी बनाकर रखी है । भाजपा की यह देशव्यापी संकल्प यात्रा 2 अक्टूबर 2019 से शुरू होकर 30 जनवरी 2020 तक चलने वाली है । लेकिन गोडसे पर दिए बयान के बाद अब साध्वी प्रज्ञा ने इस संकल्प यात्रा से दूरी बनाकर रखी है । हालांकि साध्वी प्रज्ञा के इस कार्यक्रम से नदारद होने के पीछे का कारण उनका खराब स्वास्थ्य बताया जा रहा है ।