इंदौर में नियमों को ताक पर रख पार्टी करते पकड़े गए रहीशजादे

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर के राजेंद्र नगर में एक फॉर्म हाउस पर चल रही शराब – हुक्का पार्टी पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने दबिश , पुलिस ने यहां से करीब 9 युवकों को शराब-हुक्का पार्टी करते हुए पकड़ा ….

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है । होली के दौरान भी प्रशासन की पेनी नजर हुड़दंग पर बनी थी । इसी बीच शहर के एक फॉर्म हॉउस में पार्टी करने की सुचना मिलती है । जब पुलिस और प्रशासन ने इस फार्म हॉउस में छापा मारा तो कुछ युवक यहां शराब के साथ हुक्का पार्टी करते पकड़े गए ।शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित सन साइन कॉलोनी में स्थित एक फॉर्म हाउस की है।पुलिस ने वहां से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी लोग व्यापारी वर्ग से आते हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों पर आईपीसी की धारा 188 के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं जिस फॉर्म हाउस में पार्टी चल रही थी, उसे सील भी कर दिया गया है।

राजेंद्र नगर इलाके की सनशाइन रेसीडेंसी में स्थित इनायत फॉर्म हाउस में देर रात लाइट और म्यूजिक चलने की सूचना मिली थी । टीआई अमृता सोलंकी और नायब तहसीलदार रेखा सचदेवा के साथ टीम ने दबिश दी तो वहां संभ्रांत परिवारों के 9 युवक हुक्का और शराब की पार्टी करते मिले हैं । इस दौरान किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था । आईपीसी की धारा 188 के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रशांत चौबे एएसपी