टी जैन छत्तीसगढ़ ब्यूरो – दिल्ली वाले साहब के नाम से मशहूर प्रोफेसर पीडी खेरा को माइनर हार्ट अटैक,अस्पताल में चल रहा उपचार …
बिलासपुर जिले के लमनी में बैगा आदिवासियों के कल्याण के लिए दशकों से कार्य कर रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर पीडी खेरा को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है । शुक्रवार को माइनर हार्ट अटैक आने पर उन्हें लोरमी के अस्पताल में भर्ती कराया गया । इसके बाद उन्हें अपोलो स्पताल रेफर किया गया । दिल्ली वाले साहब के नाम से चर्चित गांधीवादी प्रोफेसर खेरा अपने पेंशन की राशि से बैगा बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दीक्षा देने में लगे हुए हैं । आपको बता दें कि प्रोफेसर खेरा, देश की राजधानी दिल्ली की यूनिवर्सिटी की चकाचौंध छोड़कर आदिवासियों की जीवनशौली बदलने के लिए नौकरी के बाद 1985 से बिलासपुर से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर अचानकमार आकर बस गए। यहां वे आदिवासी बच्चों को पढ़ाते हैं । लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हैं।उनके शब्दों में आदिवासियों के जीवन में बड़े बदलाव की जरूरत नहीं है। बस उन्हें सिखाना है कि साफ-सफाई क्या है। डॉ. खेरा वनग्राम लमनी में आदिवासियों की तरह ही झोपड़ी में रहते हैं ।