सतना पुलिस को मिली बड़ी सफलता – लूट का खुलासा

Rajdhani 24×7 News Desk Mpcg – सतना के समीपी ग्राम शिवपुरवा मगरेह में स्थित पूर्व खनिज मंत्री के भाई के फॉर्म हाउस में हुई लूट का खुलासा करने में सतना पुलिस को कामयाबी मिल गई है , सतना पुलिस ने महज कुछ ही घंटों के दौरान सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ कर लूटा हुआ माल बरामद कर लिया ….

सतना में पिछले दिनों खनिज कारोबारी के फॉर्म हाउस में हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों में उस घर का एक नौकर भी शामिल है जिसे कुछ दिन पहले नौकरी से निकाल दिया गया था । रीवा रेंज के आईजी उमेश जोने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरी जानकारी दी है । आरोपियों के कब्जे से 3 किलो सोना और दो करोड़ 24 लाख 61 हजार 500 रुपए नगद बरामद कर लिया गया है । बदमाशों ने 75 लाख रुपए खर्च भी कर दिए । एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है ।
बदमाशों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात कोलगवां थाना क्षेत्र के शिवपुरवा मदरेह गांव में डॉ. राजीव पाठक और उनके खनिज कारोबारी पिता श्रवण पाठक के फार्म हाउस में डाका डाला था और तीन करोड़ रुपए नगद तथा 3 किलो सोना लेकर फरार हो गए थे । इस मामले में पुलिस ने बदमाशों का सुराग देने वालों को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी और एसआईटी गठित की गई थी । जांच में जुटी एसआईटी पूर्व खनिज मंत्री बृजेंद्र नाथ पाठक के भाई के फॉर्म हाउस में हुई लूट का खुलासा करने में कामयाब हो गई । सतना पुलिस ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन 36 का नाम दिया था । एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। आरोपियों के कब्जे से लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है।पकड़े गए आरोपियों में शामिल सुरेश केवट पूर्व में पाठक के यहां काम करता था। गत 19 मार्च को उसने पाठक के यहां काम छोड़ दिया था। उसे यह पता था कि फॉर्म हाउस में रकम और नकद राशि रखी हुई है । नवम्बर में जब श्रवण पाठक ने अपने बेटे संजीव पाठक के साथ आ कर शिवपुरवा में रकम रखी थी तब सुरेश केवट ने श्रवण और संजीव की मदद की थी । सुरेश केवट का साढ़ू भाई राजू उर्फ सुरेश दाहिया अक्सर सुरेश केवट के पास आता रहता था, उनकी नजर रकम पर थी। SIT टीम में CSP विजय बहादुर सिंह, कोलगवां थाना प्रभारी निरीक्षक DPS चौहान, बाबूपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश सिंह बघेल, सायबर सेल प्रभारी SI अजीत सिंह आदि शामिल थे ।