विजय श्रीवास्तव दमोह …. निर्धारित समय के पहले ही करा दिये पेपर मचा हड़कंप
पेपर आउट होने की आशंका बड़ी,9वी 10वी 11वी 12वी तिमाही परीक्षा के पेपर का मामला
दमोह मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं से पहले गड़बड़ी की खबरे थमने का नाम नही ले रही। अब खबर आई है स्कूलों में तिमाही परीक्षा में निर्धारित समय से पहले ही पेपर करा दिया गये जिससे पेपर आउट और वायरल होने की आशंका बढ़ गयीं है। ताजा मामला दमोह जिले के कांटी स्कूल का है जहां प्राचार्य और शिक्षकों की लापरवाही के चलते निर्धारित समय से पहले ही पेपर करा दिया अभी यह पेपर प्रदेश के स्कूलों में होना बाकी है खबर सामने आने के बाद स्कूल में ताला लगाकर प्राचार्य और शिक्षक गायब हो गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांटी में बहुत बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है शिक्षकों की लापरवाही से एक ऐसी बात सामने आई है जिसे आप सुनकर हैरान रह जाएगें 9 वी, दसवीं,11वी,12वी की तिमाही परीक्षा में शिक्षकों ने निर्धारित समय से पहले ही पेपर करा दिये और अब शिक्षक इस पेपर लीक मामले को दबाने में लगे हुए है।
विध्यार्थियों को 9वी 10वी 11वी 12वी का पेपर निर्धारित समय से पहले ही थमा दिया गया जो पेपर 14 सितम्बर को 9वी 10वी 11वी 12 बारहवीं के लिए ओपन होना था वह 12 सितम्बर को ही ओपन कर दिये गए जिसमें शिक्षकों की लापरवाही साफ नजर आ रही है। इस घटना ने सभी शिक्षकों पर कड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि प्राचार्य और शिक्षकों की लापरवाही से ये पेपर लीक हुए है दरअसल 10 सितम्बर से 15 सितम्बर तक तिमाही परीक्षा होनी थी जिसे तयोहारो के मद्देनजर टाइम टेबल में संसोधन कर पेपर के टाइम टेबल की तारीख 10 सितम्बर से 20 सितम्बर तक कर दी गई
प्रदेश के अन्य स्कूल में अभी यह पेपर होने बाकी है ऐसे में शिक्षकों की लापरवाही के चलते निर्धारित समय से पहले पेपर होने के बाद पेपर वायरल और आउट होने की आशंका बढ़ गई है