नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – आरोपी युवतियों ने नेताओं के सहारे कई सरकारी प्रोजेक्ट भी लिए और ब्यूरोक्रेट्स में आना-जाना शुरू किया । धीरे-धीरे गिरोह के निशाने पर बड़े नौकरशाह और राजनेता आ गए …
भोपाल हनी ट्रैप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है । सूत्रों से मिल्की जानकारी अनुसार एक आरोपी महिला को पूर्व सीएम ने घर दिलवाया था । वहीं एक अन्य आरोपी महिला के पूर्व सांसद से गहरे ताल्लुकात थे । इसके साथ ही 2 पूर्व मंत्रियों से भी आरोपी महिलाओं के रिश्ते थे । आरोपियों की भोपाल , इंदौर के कई अफसरों से नजदीकियां थी । यह गैंग इन्हे ब्लैकमेल करके करोड़ों रुपए वसूल चुकी है । इसके साथ ही गैंग ब्लैकमेल करके सरकारी काम भी करवाती थी । नेताओं और अफसरों को अश्लील वीडियो के जरिए फंसाकर ब्लैकमेल करने के मामले में एक पूर्व सांसद की आत्महत्या की कोशिश करने की बात भी सामने आई है । इंदौर और भोपाल से गिरफ्तार महिलाओं को राजनेताओं, पूर्व मंत्री, विधायक और पूर्व सांसदों के साथ कई अफसरों के घरों पर अक्सर देखा गया । बताया जा रहा है कि इनमें से एक महिला के जाल में फंसकर एक पूर्व सांसद ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी । जिसके बाद उनकी पार्टी ने उन्हें बाहर निकाला ।
हनीट्रैप में फंसी इन महिलाओ की ये है दास्तां –
आरती दयाल – करीब एक साल से सागर लैंडमार्क मिनाल रेसीडेंसी में रह रही है। उसने एक क्रेटा गाड़ी अपने नाम रजिस्टर्ड कराई है। आरती ने 8 माह पहले पति पंकज के खिलाफ छतरपुर के सिविल लाइन थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि आरती छतरपुर में भी करीब दस लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है।
श्वेता विजय जैन – सागर की रहने वाली है । भोपाल में न्यू मीनाल में रहती है । 2015 में इलेक्ट्रिकल एंड थर्मल इंसुलेशन प्रोडेक्ट की कंपनी शुरू की थी । पुलिस ने घर से 14.17 लाख नगद बरामद किए हैं। इसने सेकंड हैंड मर्सिडीज (एमपी 04 सीएक्स 0072) इसी साल जून में खरीदी थी । इसके पास एक ऑडी भी है ।
श्वेता स्वप्निल जैन – मूलत: जयपुर निवासी श्वेता यहां रिवेयरा में रहती हैं । उसके पति को पब पार्टियों में देखा जाता रहा है । दोस्तों को ठग चुके हैं । श्वेता के घर के पास ऑडी भी खड़ी मिली ।
बरखा सोनी भटनागर -अमित सोनी से दूसरी शादी की । अमित एनजीओ चलाते हैं । एग्रीकल्चर से संबंधित प्रोजेक्ट पर काम करते हैैं। बरखा देह के व्यापार में वर्ष 2014 से लिप्त थी । इसके बाद सागर की श्वेता जैन से जुड़ी । बरखा के पास कार और ऐशोआराम की तमाम चीजें हैं ।
मोनिका यादव – राजगढ़ निवासी बीएससी की पढ़ाई कर रही है । उम्र 18 वर्ष से थोड़ी अधिक है । आईएएस और कुछ नेताओं के पास आना-जाना था। ये मोबाइल फोन पर मीठी बातों और मैसेज से अफसरों को फंसाने में सक्रिय है। आरती ने इसे जोड़ा था।