बाबा महाकाल की ये आरती साल में एक बार होती है

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – उज्जैन के बाबा महाकाल की एक ऐसी आरती जो सिर्फ साल में एक बार होती आ रही है , शिव नवरात्रि में साल में एक बार होने वाली आरती के बारे में आपको बताते हैं …

उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी में शिव नवरात्रि को बड़े धूम से मनाया जाता है । बाबा महाकाल को शिव नवरात्रि में दूल्हे की तरह सजाया जाता है । महाशिवरात्रि में महाकाल की शादी होती है । इस दौरान साल में एक बार ही दिन में बाबा महाकाल की भस्मारती की जाती है । आज बाबा महाकाल की भस्मआरती रीतिरिवाज से की गई । इसके पहले बाबा महाकाल को दूल्हे के रूप में सजाया गया करीब एक क्विंटल के फूलों से बाबा को सेहरा बांधा गया । भस्मारती के साथ ही बाबा महाकाल के दरबार में चल रहे शिव नवरात्रि के आयोजन का समापन हो जाता है ।