नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप को कांग्रेस ने बताया फूहड़

rajdhani24x7 news desk mpcg….रतलाम में हनुमान जी के चित्र के सामने टू-पीस में महिला बॉडी बिल्डर ने किया रैंप वॉक , अब मच रहा बवाल…..

रतलाम शहर में आयोजित हुई 13 वी मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता विवादों की भेंट चढ़ गई है । मंच पर हनुमान जी की आदमकद प्रतिमा के सामने महिला शरीर साधनों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है । कांग्रेस सोमवार को आयोजन स्थल को गंगाजल से पवित्र कर हनुमान चालीसा का पाठ करेगी।स्पर्धा में शामिल महिला शरीर साधको पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपाई भड़के ओर पहुचे थाने । थाने पर ढाई घंटे तक जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया । भाजपाइयों ने मौजूद पुलिस अधिकारियों के सामने ही थाना के मुख्य द्वार को बंद कर ताला लगाने का प्रयास किया ।

इस मामले ने तूल उस समय पकड़ लिया जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट जारी की गई । इन पोस्टों में बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा के वीडियो और फोटो जिसमें महिला शरीर साधक बजरंग बली की प्रतिमा के सामने कॉस्टूयम पहनकर प्रदर्शन करती दिखीं । इन फोटो ओर वीडियो के साथ कुछ कमेंट लिखें जिसको लेकर आयोजन समिति के संरक्षक महापौर प्रह्लाद पटेल सहित भाजपा के कुछ नेता भड़क गए । कांग्रेस के एक कार्यकर्ता अमिताभ शर्मा द्वारा जारी की गई एक पोस्ट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश छा गया । महापौर प्रह्लाद पटेल सहित भाजपा ओर भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी होटल रुद्र पैलेस पर एकत्रित हुए । यहां से सभी भाजपा पदाधिकारी देर रात को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पहुचे । जहाँ भाजपाइयों ने सोसल मीडिया पर महिला शरीर साशक पर कमेंट्स करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर करीब ढाई घण्टे तक हंगामा किया । इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने टी आई के कक्ष में घुसकर जमकर नारेबाजी की ओर तीखी भाषा मे जमकर खरीखोटी सुनाई । भाजपाइयों की मांग थी कि तत्काल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर गिरप्तार किया जाए । गिरप्तारी नही होने पर सभी लोग थाना परिसर में ही जमीन पर धरने पर बैठ गए । थाना परिसर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा । वहां मौजूद भाजपा नेता नगर निगम मेयर इन कॉउंसिल सदस्य पार्षद विशाल शर्मा और मौजूद भाजपाइयों ने थाने के मुख्य द्वार का चेनल गेट बंद कर ताला लगा दिया जिसे वहाँ मौजूद पुलिस सीएसपी हेमन्त चौहान सहित पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से उन्हें वहां से हटाकर चेनल गेट को खोला गया । हंगामा रात को करीब डेढ़ बजे तक चलता रहा । पुलिस ने भाजपा जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ओर सासंद प्रतिनिधि भारती पाटीदार सहित अन्य महिला नेत्रियों की लिखित शिकायत लेकर 24 घण्टे में कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया तब कहीं जाकर भाजपाई थाने से रवाना हुए ।

कांग्रेस का कहना, अश्लीलता परोसा जाना शर्मनाक
कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को हाथों हाथ लेते हुए विरोध शुरू कर दिया है । प्रतियोगिता में भाजपा के महापौर और नेताओं की सक्रियता को निशाना बनाते हुए युवक कांग्रेस ने सोमवार को 11 बजे विधायक सभागृह को गंगाजल से धोकर पवित्र करने और हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने की घोषणा कर दी । कांग्रेस नेता पारस सकलेचा का कहना है, रतलाम में हुए इस आयोजन से प्रदेश का सिर शर्म से झुक गया है । आयोजन में अश्लीलता परोसी गई। यह शर्मनाक है ।