राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – मंत्री जी के इस रूप को देख कर सब हैरान रह गए , मंत्री हो तो ऐसा , इंदौर की बिगड़ैल ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए खुद खेल मंत्री जीतू पटवारी को सड़क पर उतरना पड़ा , चाणक्यपुरी चौराहे पर वो खुद जाम में फंस गए थे । बारिश की वजह से लम्बा जाम लगा हुआ था। उसमें मंत्री जीतू पटवारी का भी काफिला फंस गया फिर क्या था जीतू पटवारी आ गए अपने अंदाज में और शुरू कर दिया गाड़ियों को जाम से निकालना ….
इंदौर एबी रोड पर देर शाम भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया था । इस दौरान ट्रैफिक क्लीयर कराते एक शख्स को देखकर आने-जाने वाले लोगों की आंखें थम गई । दरअसल ट्रैफिक क्लीयर करा रहा य​ह शख्स कोई और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी थे । लोगों को परेशानी होते देख उच्च शिक्षा मंत्री जीतू अपने वाहन से उतरकर ट्रैफिक क्लीयर कराने लगे। ट्रैफिक क्लीयर होने के बाद ही जीतू पटवारी आगे बढ़े । उच्च शिक्षा मंत्री राऊ में सेट्रल लाइटिंग के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रहे थे । इसी दौरान जब उनका काफिला एबी रोड पर पहुंचा । जीतू पटवारी ने देखा कि यहां वाहनों की कतार लगी है । वाहनों की आवाजाही बंद है। मौके की नजाकत को समझते हुए मंत्री जीतू पटवारी खुद मोर्चा संभाल लिए और जाम क्लीयर कराने लगे।जीतू पटवारी अपनी सरकारी गाड़ी से उतरे और खुद एक-एक कर वाहनों को निकालने की कोशिश में लग गए। उनके साथ उनके गनमैन और साथियों ने भी ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभाल लिया। एक मंत्री को ट्रैफिक व्यवस्था संभालते देख लोग हैरान भी हुए और वे भी ट्रैफिक सुधारने की कोशिश मे जुट गए । देखते ही देखते ट्रैफिक व्यवस्थित होने लगा । जाम में घंटों से फंसे लोग निकलने लगे । उन्होने मंत्री की इस कोशिश की सराहना भी की ।
घंटों से लगे इस लम्बे जाम को खुलवाने में मंत्री जरूर ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में नजर आए लेकिन ट्रैफिक पुलिस का ना तो कोई अधिकारी और ना कोई कांस्टेबल इस चौराहे पर नजर आया। मंत्री ने ट्रैफिक पुलिस के एसपी,एडीशनल एसपी और डीएसपी को फोन भी लगवाए लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE  जरूर कीजिए , और अधिक खबरों के लिए पढते रहिये rajdhani 24×7 , VIDEO NEWS के लिए विजिट करे हमारे यू ट्यूब चैनल सब्सक्राइब करे… rajdhani24x7
Thanks for reading Rajdhani 24×7 news …
Join Rajdhani 24×7 News …
rajdhani 24×7 news > facebook
rajdhani 24×7 news > youtube
rajdhani 24×7 news > mobile application google play store