राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर शहर के क्रिसेंट वॉटर पार्क रिसोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के चार लोगों की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली । होटल के कमरे में लाश मिलने के बाद होटल स्टाफ सहित आस-पास के लोगों में हड़कंप गच गया….
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दिल दहलाने का मामला सामने आया है । इंदौर के क्रिसेंट वॉटर पार्क रिसोर्ट के अंदर एक ही परिवार के चार लोगों के शव रहस्यमय ढंग से मिलने से सनसनी फैल गई है । क्रिसेंट वॉटर पार्क रिसोर्ट में परिवार के साथ छुट्टी मनाने गए आईटी कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उनकी पत्नी ने जुड़वां बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली । मरने से पहले उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन (तौल कांटे) का इस्तेमाल कर सोडियम नाइट्रेट का डोज तैयार किया फिर उसे पत्नी व 14 वर्षीय दाेनाें बच्चों को दे दिया । नींद में धीरे-धीरे मौत की आगोश में चले गए । अब परिवार में केवल 82 वर्षीय मां ही बची हैं। मां से भी इंजीनियर ने आखिरी बार बुधवार शाम को ही बात की थी । मां से कहा था बच्चे बीमार हैं घुमाने ले जा रहा हूं । लौटकर पिता का श्राद्ध करेंगे । मृतक के नाम सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सक्सेना (45), पत्नी प्रीति सक्सेना (42) बेटी अनन्या (14) और बेटे अद्वित (14)हे । अभिषेक एक निजी कंपनी में काम करता था और लसूड़िया की पॉश टाउनशिप में किराए के मकान में अपनी पत्नी, 2 बच्चों व 86 वर्षीय मां के साथ रहता था। अन्य रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई हे । परिवार के सदस्यों के इंदौर पहुंचने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। सक्सेना परिवार के अड़ोस-पड़ोस में रहने वालों का कहना है कि इस परिवार का ज्यादा लोगों से मेलजोल नहीं था और सोसाइटी में होने वाले कार्यक्रमों में भी वे शिरकत नहीं करते थे ।