आशीष रावत…..उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में दिव्य श्रृंगार बाबा महाकाल ने बजरंगबली के रूप में दिए दर्शन…..

उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर का हनुमान के रूप में शृंगार किया गया। बाबा महाकाल की भस्मारती के उनके हनुमान रूप में हुए शृंगार के दर्शन को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। भक्तों ने जय श्री महाकाल के साथ जय बजरंगबली के जयकारे लगाए। आज मंगलवार तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। भगवान महाकाल का जल से अभिषेक कर दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन हआ। रजत के आभूषणों और भांग, चन्दन, सूखे मेवे से भगवान हनुमान जी के स्वरूप में दिव्य श्रृंगार किया गया।नवीन वस्त्र अर्पित कर फल और मिष्ठान का भोग लगाया भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महा निर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गयी। मान्यता है की भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते है।