आशीष रावत….हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट केस में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया फैक्ट्री में ब्लास्ट के दूसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ रेस्क्यू में जुटी टीमों ने मलबे को अच्छी तरह से खंगालने के बाद रेस्क्यू बंद किया…..

हरदा में पटाखा फैक्ट्री के विस्फोट ने कई परिवारों को तबाह कर दिया । फैक्ट्री से सटे आसपास के घर पूरी तरीके से खत्म हो गए । हादसा इतना भीषण था कि घरों की छतें और दीवारें तक टूट गईं । इंसानों के साथ मवेशी भी मारे गए । कुछ लोगों ने बचकर अपनी जान बचाई, लेकिन अब उनके पास रहने का ठिकाना नहीं है । वह बेघर हो चुके हैं । हादसे के दूसरे दिन अस्पताल से छूट कर लोग घर तो पहुंच रहे हैं लेकिन उनके पास अब घर ही नहीं है । घटनास्थल के सामने ही परिवार रो रहा है । हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे । घायलों का प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है । ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है । दोनों आरोपियों को राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे से पकड़ा गया । आरोपी राजेश अग्रवाल और सौमेश अग्रवाल भागने का प्रयास कर रहे थे ।

पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है । 204 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि 51 गंभीर घायलों को भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम रेफर किया गया । नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) मलबे में दबे बाकी लोगों को भी बाहर निकाल लिया है । मलबे को खंगालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद किया गया ।