आशीष रावत…..लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कांगेस को झटका दिया प्रदेश में पूर्व सांसद सुरेश पचौरी और पूर्व विधायक समेत कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हो गए….

प्रदेश के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व विधायक समेत कांग्रेस के 13 से अधिक नेता भाजपा में शामिल हो गए । भोपाल से पूर्व सांसद सुरेश पचौरी के साथ इंदौर के संजय शुक्ला और पिपरिया के पूर्व विधायक अर्जुन पलिया और अनेक दिग्गज नेताओं ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया है । सभी कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में एक बैठक में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

यह नेता हुए भाजपा में शामिल….
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, धार से पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह कालूखेड़ी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, पूर्व विधायक विशाल पटेल, पिपरिया से पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल शर्मा, भोपाल शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, डॉ आलोक चंसोरिया, योगेश शर्मा, अतुल शर्मा, सुभाष यादव, दिनेश ढिमोले, जयसपाल सिंह अरोरा।

आगे-आगे राहुल गांधी, पीछे कांग्रेस साफ हो रही – सीएम मोहन यादव …
मैं तो कहूंगा राहुल गांधी दो-तीन यात्रा और निकालो । अभी जहां जहां राहुल गांधी जाते हैं । वहां कांग्रेस साफ हो जाती है । महात्मा गांधी की भावना को सही साबित करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं । महात्मा गांधी ने कहा था कि आजादी के बाद कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए । अब तो आलम यह है कि आगे-आगे राहुल गांधी जा रहे हैं और पीछे से कांग्रेस साफ हो रही है।

कांग्रेस खत्म होने की कगार पर – शिवराज सिंह चौहान…
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि कि महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए और नए राजनीतिक दल बने, लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने सत्ता के स्वार्थ के कारण कांग्रेस को भंग नहीं होने दिया और आंदोलन का लाभ उठाया। अब राहुल गांधी महात्मा गांधी के सुझाव के अनुसार कांग्रेस को पूरी तरह खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे। कांग्रेस के सारे अच्छे नेता पार्टी के दिशाहीन नेतृत्व से थक चुके हैं। कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है।

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकराने के निर्णय से आहत था। राम मंदिर का निर्माण हो, इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय पहल हुई थी। मैं उसका साक्षी रहा हूं, पर जिस तरह की राजनीति अब हो रही है, वह स्वीकार्य नहीं है। भाजपा किसी पद की लालसा में नहीं आया हूं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी