राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो ……प्रदेश में गुना जिले में शिकारियों और पुलिस में मुठभेड़ में तीन पुलिस जवानों की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है । उधर धार जिले में भी बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है । बदमाश पुलिस कर्मियों से राइफल भी छीनकर ले गए…..

धार जिले के तिरला थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला कर दिया है । इस हमले में तीन पुलिस के जवान घायल हो गए है । थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ाबाव की एक महिला संगीता की गुमशुदगी उसके पिता गुलाब उर्फ गुल्ला ने दर्ज करवाई थी। साथ ही शंका जताई थी कि खरबारी के सुग्गा पिता सरदार उसे ले गया है। उसी महिला की खोजने तीन पुलिसकर्मी एएसआई मनीष भगोरे, हेड कांस्टेबल प्रकाश भाभर, आरक्षक महेंद्र राजपूत थाना क्षेत्र के ही ग्राम खरबारी गए थे । गांव में पहुंचते ही 7 से 8 बदमाशों ने पुलिस दल पर अचानक हमला बोल दिया । हमलावर बदमाश पुलिस से एक राइफल भी छीन कर ले गए। इस हमले में एक एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और एत कॉन्स्टेबल को गंभीर चोट आई है । वहीं हेड कांस्टेबल प्रकाश भाभर पर आरोपी ने पालतू कुत्ते को भी छोड़ दिया। जिसने उनके पैर में काट लिया। पथराव में पुलिस वाहन के कांच भी टूट गए।

पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आसपास के थानों से पुलिस बल को बुलाकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के गावों में भी दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी एक ही परिवार हैं। इनके खिलाफ नामजद व 6 अन्य आरोपियों मामला दर्ज कर लिया गया है । एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।