विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो…..जबलपुर के डॉक्टर डॉ. एम सी डाबर ने बगैर किसी लालच के लोगों की सेवा का बीड़ा उठाया उन्होंने वर्ष 1986 में मात्र दो रुपए में मरीजों का इलाज करना शुरू किया आज के इस महंगाई के दौर में भी उनकी फीस महज 20 रुपए…..
जबलपुर के वयोवृद्ध मानवसेवी डॉक्टर (कैप्टन) एम सी डाबर को भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया है । 77 वर्षीय डॉ.डाबर आज भी 20 रुपए की मामूली फीस पर मरीजों का इलाज करते हैं । निस्वार्थ भाव से की गई जन सेवा का फल एक न एक दिन जरूर मिलता है । महंगाई के दौर में जहां हर एक चीज के दाम आसमान छू रहे हैं इस दौर में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा में लगे हुए हैं । जबलपुर के एक डॉक्टर महज 20 रुपये की फीस में लोगों का इलाज कर रहे हैं । जिन्हें अब केंद्र सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया है ।
जबलपुर से ली थी MBBS की डिग्री
डॉ. डाबर का जन्म 1946 में आज के पाकिस्तान में हुआ था । डेढ़ साल की उम्र में ही उनके पिता का निधन हो गया था । परिवार के सहयोग से उन्होंने स्कूल की पढ़ाई पंजाब के जालंधर से की । बाद में मध्य प्रदेश के जबलपुर से उन्होंने एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री हासिल की । डॉ. डावर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने सेना में भर्ती के लिए एग्जाम दिया था, तब 533 उम्मीदवारों में से केवल 23 लोग ही चयनित हुए थे । इनमें से 9वें नंबर पर उनका नाम था ।
हर रोज करते हैं 200 मरीजों का इलाज
डॉ. डावर पिछले 51 साल से हफ्ते के 6 दिन रोजाना 200 मरीजों का इलाज करते हैं । उनके पास तीन पीढ़ियों के मरीज हैं । कुछ मरीज तो किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर सालों से इन्हीं के पास आते हैं । डॉ. डावर के पास मरीज केवल जबलपुर से ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के शहरों से भी आते हैं ।
प्रोत्साहन नई ऊर्जा देते हैं- डॉक्टर डाबर
पद्मश्री सम्मान के बारे में डॉक्टर डाबर का कहना है कि इस तरह सम्मान मिलने से प्रोत्साहन मिलता है । और जीवन में इस तरह के प्रोत्साहन नई ऊर्जा देते हैं ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गणतंत्र दिवस पर किया सम्मान
गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर डॉ. डाबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री ने शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पुरस्कार केवल चिह्नित और बड़े लोगों को ही मिलता था । मगर, अब प्रधानमंत्री देश में चुन-चुन कर ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित कर रहे हैं, जो समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर चुके हैं । सीएम ने आगे कहा कि डॉक्टर डावर का जीवन चिकित्सा के लिए समर्पित रहा है । इसलिए आज उन्हें पद्मश्री का सम्मान मिल रहा है । यह पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है ।