जबलपुर के डाक्टर दीपक भगवान से कम नहीं
विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – कहते हैं जमीन पर अगर भगवान के बाद कोई नाम आता है तो वो एक डॉक्टर का है जो आपको दुबारा जीवन देता है , आइये आज एक ऐसे ही धरती के भगवान से मिलाते हैं , जो इस कोरोना काल में न दिन देखते हैं न रात , बस एक ही मकसद कोरोना से कैसे जनता को बचाएं …
जबलपुर ईश्वर के बिना कुछ होता नहीं है और ईश्वर हर जगह रह नहीं सकते तो वह अपनी जगह किसी को भेजते हैं जैसे कि जबलपुर में डॉक्टर दीपक बहरानी । इस कोरोना काल में जब एक व्यक्ति को इलाज की जरूरत है उस टाइम कई डॉक्टर्स और सरकारी सुविधाएं व्यक्ति को मिल नहीं पा रही हैं । जब से कोरोना स्टार्ट हुआ है तब से ही बिना झिझक के डॉ दीपक बहरानी कोरोना पेशेंट को लगातार देख रहे हैं और उनके लिए भगवान के रूप में कार्य कर रहे हैं । कोरोना में यदि व्यक्ति को समय पर इलाज मिले तो वह इस बीमारी से लड़ सकता है और जीत भी सकता है । पर देखने में आया कि कोरोना के इस दौर में कई बड़े – बड़े डॉक्टर और क्लीनिक बंद पड़े रहे और डॉक्टरों ने अपने घरों में छुट्टी पर है का बोर्ड लगा दिया । ऐसे समय डॉ दीपक बहरानी लगातार कोरोना के पेशेंट को शुरू से लेकर अभी तक देखते आ रहे हैं और कई पेशेंट को उन्होंने स्वस्थ भी किया है । डॉक्टर दीपक बहरानी के पास कोई गरीब हो या अमीर पहुंचे उनका व्यवहार एक समान देखने को मिलता है । जबलपुर में कई मरीजों को कोविड 19 के इलाज में सफलता दिलाने में इनका बड़ा योगदान है । अब तक सेकंडों मरीजों को ठीक कर चुके डॉक्टर दीपक बहरानी को मरीजों ने कभी नाराज होते नहीं देखा । हमेशा खुशमिजाज डॉक्टर ने कोरोना से ग्रस्त मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाया और उन्हें रिकवर होने में मदद की ।
डॉक्टर एक भगवान का रूप ही होता है मगर इस फर्ज को बहुत कम डॉक्टर निभाते हैं और इसको व्यवसाय मानने लगे हैं । शहर के कई बड़े डॉक्टरों का इस कठिन घड़ी में शाम के बाद उनका फोन बंद हो जाता है मगर डॉ दीपक बहरानी ऐसे हैं जिनका फोन हमेशा 24 घंटे मरीजों के लिए ऑन रहता है और वह फोन पर भी मरीजों को सारे एडवाइज देते हैं । डॉक्टर दीपक बहरानी आज के समय में भगवान से कम नहीं है। इनसे मिलकर मरीज का आधा मर्ज तो वैसे ही ठीक हो जाता है । डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है ऐसे ही जबलपुर के लिए भगवान से कम नहीं डॉक्टर दीपक बहरानी ।
Rajdhani24x7 News Mpcg की पूरी टीम की तरफ से कोरोना वारियर्स डॉक्टर दीपक बहरानी को शत शत नमन …